MENU

बीएचयू ट्रौमा सेंटर में स्थापित पीएम केयर ऑक्सीज़न प्लांट हुआ क्रियाशील



 17/Sep/21

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस और विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में स्थापित प्रधानमंत्री (पीएम) केयर्स फंड से आए ऑक्सीजन प्लांट को बटन दबाकर क्रियाशील किया गया। इस प्लांट की क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) है। एक बेड के लिए लगभग सात एलपीएम ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के प्रति काशी की जनता की ओर से हृदय से आभार ज्ञापित किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी काशीवासियों को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं देने के लिए सदैव चिंतित रहते हैं। उन्होंने रिकॉर्ड समय में काशी में आमूलचूल परिवर्तन किया है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए काशी की जनता प्रधानमंत्री के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगी। इसके अतिरिक्त अन्य दो पीएम केयर्स ऑक्सीज़न प्लांट जो सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू व जिला महिला चिकित्सालय करबीरचौरा में स्थापित हैं, सप्ताह भर के अंदर क्रियाशील हो जाएंगे।

ऑक्सिजन प्लांट क्रियाशील के समय विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ भाजपा के महानगर महामंत्री अशोक पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह, ट्रौमा सेंटर के चिकिस्ता अधीक्षक डॉ सौरभ सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर प्रसाद, नोडल अधिकारी ऑक्सिजन प्लांट डॉ अतुल सिंह, डॉ निलेश एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6227


सबरंग