MENU

ब्रेथ ईजी ने बाढ़ राहत शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण के साथ वितरित किया वस्त्र एवं भोजन पैकेट



 20/Sep/21

ब्रेथ ईजी अस्पताल, अस्सी, वाराणसी ब्रेथ इजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी के संयुक्त तत्वाधान से “वाराणसी के कोविड/ बाढ़ पीड़ितों” के लिए दिनांक 20 सितम्बर 2021 को ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल, अस्सी के प्रांगन में एक नि:शुल्क कोविड/ बाढ़ राहत शिविर का आयोजन कोविड प्रोटोकाल के तहत ब्रेथ इजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी की अध्यक्ष मति सुनीता पाठक सचिव डॉ. एस.के पाठक (ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ चिकित्सक) के नेतृत्व में किया गया I इस शिविर में मुख्य अतिथि पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, डॉ. आर.के भाटिया, अस्सी के गद्मान्य राजेंद्र यादव, अस्सी पार्षद गोविन्द शर्मा भी मौजूद थे I

 

इस शिविर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुमुक्षु भवन के दंडी स्वामी, बटुकों एवं अस्सी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित जनता व रिक्शा चालक में कुल 500 से ज्यादा लोगो में डेंटल किट, कोविड किट, दवा, भोजन के पैकेट, कपडे व राहत सामग्री वितरित किए गए I कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व बटुको के मंत्रोचार द्वारा हुआ तदोपरांत डॉ. पाठक ने गरीब बच्चो के साथ केक काटकर उनको छोटो से खुशिया देकर प्राम्भ किया I


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7625


सबरंग