MENU

काशी अग्रहरि वैश्य समाज का चुनाव सम्पन्न



 21/Sep/21

काशी अग्रहरि वैश्य समाज की (एक सत्र) दो वर्ष के लिए तीन पदों के चुनाव रविवार को पिशाचमोचन स्थित समाज भवन के सभागार में साधारण बैठक में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष के रूप में दयाशंकर अग्रहरि, महामंत्री के पद पर किशन प्रसाद अग्रहरि एवं कोषाध्यक्ष के पद पर संजय कुमार अग्रहरि निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।

चुनाव 19 सितम्बर को शाम 3 बजे 6 बजे तक किया गये। मुख्य चुनाव अधिकारी छोटे लाल अग्रहरि, उपचुनाव अधिकारी द्वय विनय कुमार अग्रहरि व संतोष कुमार अग्रहरि ने कुल 30 संख्या वालीं प्रबन्धकारिणी सदस्यों के लिए उपरोक्त अन्य पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा किया और चयनित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2077


सबरंग