MENU

डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



 27/Sep/21

वाराणसी जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में 26 सितंबर को एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन सिगरा स्थित डॉ.संपूर्णानंद स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ.अशोक राय तथा दीपक बहल,आर.पी. सिंह, डॉ. मनोज श्रीवास्तव आदि रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ RSO वाराणसी आरपी सिंह तथा श्रीमती सरिता विश्वनाथ गोकर्ण के द्वारा हुआ। प्रतियोगिता में कुल 52 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें भावेश कुमार अंडर-11 प्रथम स्थान, शिवांश कुमार अंडर-11 द्वितीय स्थान, देव त्रिपाठी अंडर-11 तृतीय स्थान, पार्थ प्रभाकर अंडर-13,15,17 प्रथम(2), उत्कर्ष प्रभाकर अंडर-15,17,19,द्वितीय स्थान, प्रथम स्थान, अक्षत सिन्हा अंडर-13 द्वितीय स्थान, प्रियांशु सहानी अंडर-13 तृतीय स्थान, अक्षत राय अंडर-11 तृतीय स्थान, अभिनव कुमार अंडर-17 तृतीय स्थान
, लखन कुमार अंडर-19द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में खिलाड़ियों द्वारा अर्जित स्थान अनोखी केसरी, अंडर-11,13,15,17,19 प्रथम स्थान, प्रियांशी केसरी अंडर-15,17,19 द्वितीय,तृतीय,द्वितीय, सौम्या सिन्हा अंडर-13,15,17 द्वितीय,तृतीय,द्वितीय, श्रेया साहनी अंडर-11 तृतीय स्थान, वैशाली गौतम-तृतीय स्थान, श्वेता सिंह-द्वितीय स्थान, सास्वत यादव-प्रतियोगिता रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8287


सबरंग