MENU

भारत की आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत बरेका में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन हुआ



 29/Sep/21

भारत की आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित आज़ादी का अमृत महोत्सवके अंतर्गत बरेका में आज फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया । बरेका के भंडार विभाग द्वारा आयोजित दौड़ को प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक एके राठौर ने मुख्य सामग्री प्रबन्धक, लोको संजय रस्तोगी, मुख्य सामग्री प्रबन्धक प्रथम एस.के.मिश्रा, मुख्य सामग्री प्रबन्धक, मुख्यालय एवं क्रीडा महासचिव मनोज कुमार की उपस्थिती में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिट इंडिया फ्रीडम रन बरेका सेन्ट्रल मार्केट तिराहा स्थित कुंदन के समीप से प्रारंभ होकर भुल्लनपुर, इंटर कॉलेज चौराहा, सूर्य सरोवर होते हुए पुन: कुंदन के पास समाप्त हुआ । जिसमें काफी संख्या में भंडार विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ देश की आजादी के लिए अपने प्राण की आहूति देने वाले वीर जवानों के सम्मान में नारा लगाते हुए उत्साहपूर्ण माहौल में फिट इंडिया फ्रीडम रनको करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। उल्लेरखनीय है कि प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक ने खुद सबसे आगे-आगे दौड़ लगाया एवं अन्य धावकों का उत्सा्हवर्धन किया एवं स्वस्थ निरोगी जीवन जीने के लिए फिट इंडिया फ्रीडम रन की महत्वता को बताया।

इस अवसर पर उप मु.सा.प्र.अतुल कन्नौजीया, उप मु.सा.प्र. श्री रवि सिन्हा, उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक, डिपो अंकित सक्सेना, उप मु.सा.प्र. वीरेन्द्र, उप मु.सा.प्र. नितेश शर्मा, वरि.सा.प्र. राम मीना, वरि.सा.प्र.विजय मिश्रा, वरि.सा.प्र. अनिमेष वर्मा, वरि.सा.प्र. मोहम्मद हुसैन, सहा.सा.प्र. आनंद वार्ष्णेय, सहा.सा.प्र. एस.पी. शुक्ला, अंकित जैन, सहा.सा.प्र. दीपक अग्रवाल एवं जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित काफी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5282


सबरंग