MENU

 प्रवीण खंडेलवाल से मिले वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के पदाधिकारी



 01/Oct/21

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का वाराणसी में दो दिवसीय मीटिंग कार्यशाला में आगमन हुआ था और उस मीटिंग में वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के पदाधिकारियों व बुनकरों ने मुलाकात की साथ अपने व्यापार में आने वाली सबसे अहम परेशानियों को लेकर चर्चा किया, बुनकर प्रतिनिधियों ने उनको अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2006 से मिलने वाली बिजली सब्सिडी व्यवस्था को समाप्त कर इंडस्ट्रियल रेट लागू कर दी, जिसके सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार के कपड़ा उद्योग मंत्री व सरकार के प्रतिनिधि प्रमुख सचिव से बुनकर प्रतिनिधियो के बीच कई बार वार्ता हुई और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा, परंतु डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई आदेश नहीं हुआl जिससे बुनकर बुरी तरह प्रभावित है और चिंतित है।

प्रवीण खंडेलवाल जी ने बुनकरों से पत्रक लेते हुए बुनकरों को आस्वस्त किया कि इस सिलसिले में वह तत्कालिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय से संपर्क कर इस समस्या को समाधान करवाने का प्रयास करेंगे, उन्होंने यह भी कहा की अब कुटीर उद्योग में आने वाले को भी अब व्यापारी मानता हूँ और उनकी परेशानी को दूर कराना हमारी प्राथमिकता होगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3082


सबरंग