MENU

विश्व मधुमेह दिवस पर पैनेसिया हॉस्पिटल ने निकाली जागरूकता रैली



 14/Nov/18

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर वाराणसी के पैनेसिया वेलफेयर एवं एजुकेशन सोसाइटी व पैनेसिया हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर 2018 की भव्य मधुमेह रोग जागरूकता रैली एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन वाराणसी पैनेसिया हॉस्पिटल कबीर नगर में किया गया।

विश्व मधुमेह दिवस के दिन रैली निकाल कर लोगों को हृदयघात संबंधी खतरों व रोग के बारे में जागरूक किया गया। पैनेसिया हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष मिश्र ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर पैनेसिया हॉस्पिटल द्वारा जागरूकता अभियान के तहत भव्य रैली का आयोजन किया सुबह 7:30 बजे कबीर नगर के किया गया, जो दुर्गाकुंड-अस्सी मार्ग होते हुए 9:30 बजे पुन: अपने स्थान पर समाप्त हुई।

आशुतोष मिश्र ने इसी कड़ी में आगे बताया मधुमेह एवं हृदय रोग एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जितना मधुमेह रोग बढ़ेगा अत: मधुमेह एवं हृदय रोग से बचने के लिए अपने खान-पान, प्राणायाम, व्यायाम, चिंतामुक्त जीवन एवं समय पर डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी है। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर अन्य नारों के साथ कार्यक्रम संचालन हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सर्वश्री डॉ. आशुतोष मिश्र, डॉ. पल्लवी मिश्र, पीके सिन्हा, राकेश चौहान, निशिकांत श्रीवास्तव, आत्मा मिश्र, वरूण एवं जूनियर डॉक्टर नीरज मिश्र, रोजा अली, सूरज केसरी व पूरे हॉस्पिटल टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2431


सबरंग