MENU

मेडविन हॉस्पिटल में एशिया प्रसिद्ध शैल्बी हॉस्पिटल संग शुरू हुई विश्वस्तरीय हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण की सुविधा



 04/Oct/21

एशिया के प्रसिद्ध शैल्बी अस्पताल अहमदाबाद मेडविन हॉस्पिटल वाराणसी एवं रोटरी क्लब वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वांचल एवं बिहार के आम जनमानस के लिए  विशाल एवं जोड़ रोग निशुल्क स्वास्थ्य एवं प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन रविवार को मैदागिन स्थित मेडविन हॉस्पिटल में किया गया। जिसमें शैल्बी अस्पताल अहमदाबाद एवं जबलपुर के जाने-माने जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित जयकुमार जैन एवं डॉ. अतुल कुमार सिंह ने मरीजों को देखा एवं उन्हें परामर्श दिया।

डॉ. डीके राय मेडविन हॉस्पिटल ने विशेष सहयोग प्रदान किया और बताया ज़ीरो टेक्निक दवेसर की जाने वाली सर्जरी की सुविधा पूर्वांचल के मरीजों के लिए वरदान सिद्ध होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि त्रिकाल बाबा एवं अनिल शास्त्री गुरुजी अध्यक्ष श्री काशी गुजराती समाज एवं रोटेरियन अनिल ओहरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ. मनमोहन श्याम एवं अमित जयकुमार ने बताया कि जिन मरीजों को घुटनों में दर्द है या चलने फिरने में तकलीफ है, हमेशा जोड़ों में दर्द बना रहता है, कमर का दर्द बना रहता है ऐसे मरीजों को आज देखा गया एवं उन्हें उचित परामर्श दिया गया। वहीं डॉ. मनमोहन श्याम ने आगे बताया कि प्रत्येक महीने की दूसरी शनिवार को यह सुविधा हमारे मेडविन हॉस्पिटल में जारी रहेगी, शैल्बी हॉस्पिटल की 18 देशों में जो ओ पी ङी सेवायो सहित विश्व मे सबसे अधिक घुटनों के ऑपरेशन करने का रिकॉर्ड है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3394


सबरंग