MENU

विधायक रोहाना सुरेंद्र नारायण सिंह ने अपरेंटिस मेला में युवाओं को जाब प्रमाण पत्र वितरित किए



 04/Oct/21

करौदी आईटीआई कॉलेज में अप्रेंटिस मेला के अंतर्गत जो पूरे देश में आज के दिन लगाया गया उसी के तहत सोमवार को वाराणसी के करौदी आईटीआई में इस मेले का उद्घाटन विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने किया तथा चयनित बड़ी संख्या में युवाओं को चयन प्रमाण पत्र तथा युवाओं के जाब हेतु विभिन्न कंपनियों में चयनित होने पर प्रमाण पत्र वितरित किया।

आज के इस अवसर पर आईटीआई में बरेका तथा एनईआर रेलवे सहित मारुति कंपनी कई होटल तथा संस्थानों के लोग आकर अपने यहां रोजगार तथा अपरेंटिस देने हेतु युवाओं का का चयन किया। जिसमें चयनित लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर आईटीआई के सहायक निदेशक प्रधानाचार्य सहित कंपनियों के अधिकारी उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3661


सबरंग