MENU

डिप्टी सीएम से मिलकर व्यापारियों ने बताई बुनकरों की समस्या



 13/Oct/21

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता व कन्फेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के संयुक्त तत्वावधान में आठ सदस्यों वाली प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने विस्तार से बुनकरों की समस्या को बताया और कहा कि सरकार 31 जुलाई 2020 तक पावर लूम सेक्टर व टेक्सटाइल को सब्सिडी रूपी लगभग फिक्स रेट रुपये  144/ प्रति HP देती थी, उसके बाद से स्प्ष्ट आदेश अब तक नहीं आने से व्यापारिक लागत जोड़ना मुश्किल हो गया है और विद्युत संबंधित जो शासनादेश बहुत दिनों से लंबित है। उसके बारे में उनको अवगत कराया गया, दिनेश शर्मा ने गंभीरता से सुना और साथ ही वाराणसी में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए प्रतिनिधियों ने मांग किया, उद्यमियों ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अक्टूबर को भारत में MITRA योजना के तहत देश में 7 टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने का शुभारंभ किया था, जिसे बनारस के लोगों को भी फायदा मिलना चाहिए। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने दोनो पत्रो को संज्ञान में लेते हुए तत्कालिक वाराणसी वस्त्र बनकर संघ के पत्र पर संबंधित विभाग के सचिव को फोन मिलाया और उनको मार्क करते हुए कहा कि अविलम्ब आपकी समस्याओं का समाधान कराते हैं।

मिलने वालों प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता व वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कांत राय, कैट के पूर्वाचल प्रभारी अखिलेश मिश्रा, शैलेश प्रताप  सिंह, अकरम अंसारी, ज्वाला सिंह, श्याम सुंदर गुप्ता, त्रिभुवन नाथ शर्मा, सुभाष गुप्ता आदि थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6160


सबरंग