MENU

शाह एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने धनतेरस के शुभ अवसर पर बनाई रंगोली



 03/Nov/21

शाह एजुकेशन सेंटर रतनपुर- डुमरी, चंदौली में धनतेरस के शुभ अवसर पर मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में बच्चों ने विभिन्न रंगों से अपने अपने विचार व्यक्त करने का प्रयास किया इस प्रतियोगिता का अवलोकन प्रधानाचार्य डॉ सेराज अंसारी, उमेश पांडे और इम्तियाज खान ने किया। रंगों के सहयोग से बच्चों ने अपनी भावनाओं को उकेरा। करोना गो, ग्रीन इंडिया, प्रदूषण मुक्त, नशा मुक्त आदि रंगोली का विषय रहा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 9 द्वितीय स्थान कक्षा 7 तथा तृतीय स्थान कक्षा आठ के विद्यार्थियों रहे। कक्षा 9 की छात्राओं में निकिता, नित्या, अंजलि, तस्लीमा, मारूफा, अन्नपूर्णा, अनुप्रिया, वैष्णवी, श्रुति इत्यादि रही। प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह त्यौहार प्रतिभाओं को प्रकाशित करने का है यह प्रकाश का पर्व है। उक्त कार्यक्रम में हौसला, जय, रवि पांडे, हेमंत, इरफान, तौसीफ, तरन्नुम, विजयता, गीतांजलि, साधना, पूर्णिमा, हेमंत इत्यादि लोग मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2044


सबरंग