MENU

पूर्व चीफ़ प्रॉक्टर प्रो.रोयना सिंह की बढ़ी मुश्किलें  



 09/Nov/21

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व चीफ़ प्रॉक्टर प्रो रोयना सिंहतात्कालीन सम्पदा अधिकारी लालबाबू पटेल व सुरक्षाकर्मी संसार सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके विरुद्ध लंका थाने में दर्ज हत्या के प्रयास और घर में घुसकर विधिविरुद्ध जमाव और आगजनी के मामले में लंका थाने के विवेचक द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। जिसका विरोध वादी मुकदमा आशीष कुमार सिंह ने न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) रिचा शर्मा की अदालत में अपने अधिवक्ता अंशुमान त्रिपाठी के माध्यम से प्रोटेस्ट प्रार्थना पत्र द्वारा किया। अधिवक्ता अंशुमान त्रिपाठी ने दलील दी कि विवेचक द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाई गई है कि वादी मुकदमा द्वारा स्वयं अपनी लाइसेंसी हथियार से खुद को घायल कर एफआईआर कराई और ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती हुआ जबकि ना तो वादी मुकदमा आशीष के पास कोई लाइसेंसी हथियार है और ना वो कभी ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती हुआ। इस आधार पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम सुश्री रिचा शर्मा ने पाया कि विवेचक द्वारा फर्जी तरीके से उक्त एफआईआर में फाइनल रिपोर्ट लगा दी है तथा उक्त फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर पुनः अग्रिम विवेचना का आदेश पारित किया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1263


सबरंग