MENU

किसानों के सँघर्ष व अडिगता के आगे मोदी सरकार ने टेके घुटने : अजय राय, पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार



 19/Nov/21

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के किसान कानून बिल वापसी के बाद विपक्ष एक बार फिर हावी हो रहा है। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व मंत्री अजय राय ने बयान जारी कर कहा की - जिस तरह स्वाधीनता संग्राम से ब्रिटिशियों में घुटने टेके ठीक उसी तरह किसानों के सँघर्ष व अडिगता के आगे पीएम ने घुटने टेके है। किसानों के त्याग, समर्पण, सँघर्ष, शहादत, अडिगता, निर्भीकता के आगे तानाशाह नरेंद्र मोदी को झुकना पड़ा है और निश्चित रूप से सँघर्ष से बड़ा जीवन मे कुछ नही होता और किसानों का सँघर्ष रंग लाया है। यह जीत किसानों की जीत है न्याय की जीत है, सँघर्ष की जीत है। पूर्व मंत्री ने आगे कहते हुए कहा कि मैं सभी किसानों को बधाई देता हूं, की आप सबने मिलकर देश के अध्याय में एक नए इंकलाब को लिखा। जिससे यह तानाशाह पूंजीपतियों की सरकार को झुकना पड़ा है। आज सत्य फिर जीत गया। यह अन्नदाताओं के हौसले की जीत है, लड़ाई के जज़्बे की जीत है, सत्य में अटूट विश्वास की जीत है। मुझे गर्व है इस बात का है की हमारी कांग्रेस पार्टी ने यह जंग किसानों के साथ पूरी ईमानदारी से लड़ा, गांव, गली कस्बा सड़क से लेकर सदन तक हमारे नेता राहुल गांधी, प्रियंका गाँधी सहित समूचे कांग्रेस पार्टी ने इस लड़ाई में किसानों सँग मजबूत भागीदारी निभाई और यह भागीदारी जरूरी था क्योंकि बिना किसान हिंदुस्तान अधूरा है। यह लड़ाई देश बचाने की थी।  इस फैसले ने यह साबित कर दिया किसानों के सँघर्ष के फ्रंटफुट के आगे मोदी के तानाशाही को बैकफुट पर आना पड़ा। उन्‍होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी चुनावी हार देख यह फ़ैसला लिया है, अगर पहले करते तो कितने किसानों की जानें बच जातीं।

आज गुरुनानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है, पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गाँधी जी व वीरता की पर्याय रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती है मैं नमन करते हुए सभी लोगों को और सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3602


सबरंग