MENU

दशाश्वमेध पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियान



 29/Nov/18

दशाश्वमेध चौकी की तरफ से एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अगस्त कुंडा स्थित इंदिरा गांधी महिला इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं स्कूल संचालकों को डस्टबिन वितरित किया और उनसे सहयोग करने अपील भी किया कि अपने नगर काशी को जितना हो सके उतना स्वच्छ रखने में सहयोग करें। इसके साथ ही दशाश्वमेध रोड पर दर्जनों दुकानों के बाहर डस्टबिन भी वितरण किया जिससे काशी विश्वनाथ मंदिर और रोजाना गंगा आरती देखने आने वाले पर्यटकों को अपनी काशी स्वच्छ और सुन्दर दिखे इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट पर स्थित जल पुलिस को डस्टबिन वितरण कर इस मुहिम में सहयोग देने की अपील भी चौकी प्रभारी दशाश्वमेध ने किया।

देशी विदेशी पर्यटक साथ ही क्षेत्र की जनता को भी दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी दशाश्वमेध पवन कुमार, राधेश्याम सिंह साथ ही पूर्व सैनिक सुबोध राय, सिपाही महेंद्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8151


सबरंग