MENU

उप मुख्यामंत्री दिनेश शर्मा ने काशी विद्यापीठ में किया पर्यावरण कुंभ का उद्घाटन



 01/Dec/18

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मैदान में पर्यावरण कुंभ का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया, उन्होंने बताया कि जब समुद्र मंथन हुआ तो देव व असुर दोनों शामिल हुए मंथन में से अमृत कलश निकला जिसकी कुछ बूँदे उज्जैन, नासिक, हरिद्वार और प्रयाग में गिरा जहां पर कुंभ का पर्व मनाया जाता है। कुंभ लोगों का समागम नहीं, बल्कि कुंभ का अर्थ यह है कि जो व्यक्ति की जीवनशैली है और प्राकृत्तिक के साथ उसकी ताल-मेल बढ़े। आज कई सारी बीमारीयों का कारण मुख्य रूप से पर्यावरण का संतुलित ना होना, जलवायु का प्रदूषित होना है। प्राकृत्तिक के प्रति लोगों का लगाव बढ़े जिससे पर्यावरण संतुलित रहेगा। वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव आता है तो सत्ता में सबसे ज्यादा डर विपक्षीयों को होता है। पहली बार केंद्र और प्रदेश दोनों में सरकार भाजपा की है। उसमें 75 प्रतिशत से उपर धन का आवंटन है, वो किसानों के लिये कृषि के आधार पर आमदनी को बढ़ाने के लिये है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि आज घर-घर बिजली पहुंच गई, घर-घर में शौचालय बन चुके हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से मकानों का निर्माण हुआ है और इन सबसे अलग हटकर देखें तो समर्थन मूल्य डेढ़ गुना हुआ है और आपदा में तत्कालीन भुगतान किसानों के हक में हुआ है। आगे बताया कि जब चुनाव आता है तो गोत्र भी याद आता है, जनेउ भी याद आयेगा और मानसरोवर का जल भी याद आयेगा। चुनाव के खत्म हो जाने के बाद 25 या 30 दिसम्बर को स्विटजरलैण्ड और 1 जनवरी को न्यू ईयर इटली में मनाने का कार्यक्रम शुरू होगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6407


सबरंग