जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की नेक पहल पर रेडक्रॉस सोसाइटी ने शहरी क्षेत्र में टीबी रोग से ग्रसित 18 वर्ष से कम उम्र के लगभग 100 बच्चों को गोद लिया है। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा इन बच्चों का नियमित मोनिटरिंग करते हुए स्वास्थ्यवर्धक पोषण जिसमें गुड़, लाई, चना, मूंगफली, प्रोटीन पाउडर, बिस्किट आदि भोज्य पदार्थ हैं उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय पर कुल 6 टीबी ग्रस्त बच्चों व 5 कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली वितरित किया गया।
यूपी की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन के आह्वान पर शुरू इस कार्यक्रम के तहत जनवरी 2021 से अबतक रेडक्रॉस द्वारा गोद लिए 98 टी.बी. रोग के बच्चे ठीक हो चुके हैं। सोसाइटी के सचिव संजय राय ने बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत पुनः रेडक्रॉस सदस्यों द्वारा टीबी रोग के 100 बच्चे गोद लिए गए हैं जिनकी नियमित देखभाल करते हुए उन्हें आवश्यक दवाइयों व सलाह के साथ साथ स्वास्थ्यवर्धक पोषण सामग्री दिया जा रहा है। अभी तक वर्ष 2021 में वाराणसी शहर में रेडक्रॉस सदस्यों ने टी.बी. रोग से ग्रसित 18 वर्ष से कम उम्र के कुल 198 बच्चों से उनके घर जाकर संपर्क कर उनको स्वास्थ्य वर्धक खाद्य सामग्री व आवश्यक दवाई एवं सलाह दिया है।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय , चेयरमैन विजय शाह, वाईस चेयरमैन वेदमूर्ति शास्त्री, डॉ एसएस गांगुली, बिमल त्रिपाठी, श्री भाल शास्त्री, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ सुनील मिश्रा, जे पी बालानी, कमल किशोर तिवारी, डॉ पी के सिंह, अनिता आर्या सहित तमाम रेडक्रॉस सक्रिय सदस्यों ने अपना योगदान दिया।