MENU

धूमधाम से संपन्न हुआ शांडिल्य पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव



 06/Dec/18

वाराणसी के गायत्री कॉलोनी में सीबीएसई मान्यता प्राप्त शांडिल्य पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 6 दिसम्बर को वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह रहे, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर श्रीयदुनाथ दुबे एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र, चिकित्सा अधीक्षक सर सुंदरलाल हॉस्पिटल थे। सभी अतिथियों और विद्यालय के निदेशक ई. अरविंद तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और साथ ही अतिथियों को विद्यालय के निदेशक ई. अरविंद तिवारी ने स्मृतिचिन्ह और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। श्री अरविंद ने विकास के संबंध में भावी योजनाओं के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए और बच्चों के जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति गणेश वंदना के नृत्य से किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डीपी शुक्ला द्वारा विद्यालय का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं के जिन बच्चों ने उच्च शैक्षिक प्रदर्शन किया उनको मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9930


सबरंग