MENU

केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार व्यपारियो को विधान परिषद और राज्य सभा में भेजे और बहुराष्ट्रीय कंपनियो पर नकेल कसे : संन्दीप बंसल



 29/Dec/21

अख़िल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद वाराणसी द्वारा आयोजित मंडलीय वयापारी पंचायत के अवसर पर संगठन के रास्ट्रीय अध्यछ श्री संन्दीप बंसल ने काशी, जौनपुर,मिर्जापुर,चंदौली से आये संगठन के पदाधिकारियो को संबोधित कर रहे थे। श्री संन्दीप बंसल ने पेट्रोल और डीज़ल को जी एस टी के दायरे में लाया जाये जिससे 25 से 30 रुपया तक दाम कम हो जायेगा जिससे महगाई पर कंट्रोल लगेगा। संन्दीप ने मंडी शुल्क को वापस लेने की मांग करते हुए व्यपारियो को अवैतनिक टैक्स कलेक्टर बताते हुए व्यपारियो को सम्मानं जनक पेंशन देने की मांग की। रास्ट्रीय अध्यछ श्री संन्दीप बंसल ने कहा कि बाल दिवस,शिक्षक दिवस,अभिवावक दिवस,और दूसरे दिवस को मनाती है लेकिन रेवन्यू देने वाले व्यपारियो का वयापारी दिवस नही मनाती है अतः हमारी मांग है कि वयापारी दिवस साल में एक बार मनाया।श्री संन्दीप ने मांग रखते हुए कहा कि शि क्षको की भांति विधान परिसद में और राज्य सभा में सीट आरक्षित हो। कॅरोना में व्यपारियो में जी जान से समाज की सेवा बिना अपनी आर्थिक की परवाह किये बिना ऐसे व्यपारियो को केंद्र और राज्य सरकार भामा शाह पृरस्कार से सम्मानित करे। उन्होंने कहा कि मैं अपने नाम के आगे वयापारी लगता ह् वयापारी समाज भी अपने नाम के आगे वयापारी लगाये अपने वाहनों पर वयापारी का स्टीकर लगाये वकीलों की ,डॉक्टरों की भांति तो वो दिन दूर नही की की डॉक्टर साहब,वकील साहब,मास्टर साहब,कलेक्टर साहब की भांति वयापारी भी साहब कहलाने लगेगा। इस अवसर पर जौनपुर,से पधारे जिला अध्यछ स्वर्ण जायसवाल, चंदौली के जिला अध्यछ राकेश शर्मा, गाजीपुर से पधारे रमेश जायसवाल इत्यादि मौजूद रहे। सभा का कुशल संचालन बनारस के प्रभारी और महानगर अध्यछ राकेश जैन और महामंत्री राम भरत ओझा,संजय जायसवाल, राजू बाजोरिया,महेश गुप्ता,अशोक जैन,गौरव सोनी,चिंतित बनारसी मौजूद थे। वयापारी पंचायत के विशिष्ट अथिति मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन अध्यछ राकेश जैन द्वारा दिया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7269


सबरंग