MENU

सपा की बदली हुई राजनीति अब करेंगे डिजिटल प्रचार प्रसार



 12/Jan/22

सपा जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष ओमीक्रान को बढते संक्रमण को देखते हुए तैयारी मे जुटे

 

वाराणसी में ओमीक्रान के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समाजवादी पार्टी अपना प्रचार प्रसार का रणनीति बदलने की तैयारी कर रही है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड़" पहलवान एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने संयुक्त रूप से एक जारी बयान मे बताया कि पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पेज एवं ट्विटर अकाउंट बनाए जाएंगे। समाजवादी पार्टी में डिजिटल विंग बहुत पहले से ही काम कर रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद एक इंजीनियर हैं, इसलिए उन्होंने पार्टी में डिजिटल विंग की स्थापना पहले से ही कर रखी है। जिसमें पार्टी के प्रशिक्षित कार्यकर्ता काम करते हैं।

वाराणसी जनपद में पहले से ही ब्रॉडकास्ट, व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक द्वारा बैठकों एवं कार्यक्रमों की जानकारी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं तक पहले से ही भेजी जा रही है। हर विधानसभा में सोशल मीडिया सेल काम कर रहा है। अब जल्द ही गूगल मीट द्वारा वर्चुअल मीटिंग की जाएगी। इसके अलावा बूथ स्तर पर हमारे यहां एक बूथ 10 युथ की टीम बनी हुई है जो लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेगी। कॅरोना को देखते हुए आगे भी यदि यही स्थिति रही तो समाजवादी पार्टी द्वारा हर विधानसभा में वर्चुअल बैठक किया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4957


सबरंग