MENU

एसपी ट्रैफिक के जाम विरुद्ध उठाये गए कदमों से व्यापारियों में रोष



 15/Dec/18

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पीएमओ कार्यालय में शहर की जाम की स्थिति बताने और उससे निजात दिलाने के लिये नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से मिले। नगर के व्यापारी एसपी ट्रैफिक से आजिज आ चुके हैं, उन्हें यह कहने में कोई संकोच नहीं कि एसपी ट्रैफिक द्वारा वाराणसी नगर में जाम की स्थिति को सुधारने के लिए नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति सुधरने की बजाय और चौपट होती जा रही है। एसपी ट्रैफिक ने नगर में डिवाइडरों का जाल बिछा दिया, जितने कट थे सब को बंद करा दिया जिससे सारे लिंक रोड बंद हो गए। फल-स्वरुप मुख्य सड़कों पर जाम बढ़ गया। एसपी ट्रैफिक मनमाना निर्णय ले रहे हैं, आवेदन करने पर उसे विरोध स्वरूप दर्ज कर रहे हैं। सिगरा रथयात्रा रोड पर जहां चार अस्पताल हैं, भगवान दास कॉलोनी के सामने कट खुला हुआ था, उसे भी उन्होंने बंद कर दिया अस्पताल के संचालक ने जब इस बाबत उनसे बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कहा जाम लग रहा है, या अस्पताल में जाने का रास्ता नहीं है, तो मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दीजिए।

व्यापारियों ने आगे बताया कि नगर में सड़कें अत्यधिक सँकरी है, इन पर डिवाइडर लगाने से स्थिति बद से बदतर हो गई है, कमच्छा में 25 फुट चौड़ी सड़क पर भी डिवाइडर लगा दिया गया, नतीजा यह है कि जाम बढ़ गया। महमूरगंज में भी एक जगह सकरी सड़क पर डिवाइडर लगा दिया गया। नगर के व्यापारी एसपी ट्रैफिक से अपील करते हैं कि तानाशाही व्यवहार छोड़कर लोकतांत्रिक रवैया अपनाएं जिसमें नगरवासियों एवं व्यापारियों का ध्यान रखा जाए। क्षेत्र के व्यापारी जो सालों साल से अपना रोजगार चला रहे हैं उनकी दुकानदारी चौपट हो रही है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7191


सबरंग