MENU

स्व.पंडित बिरजू महाराज जी के अस्थि कलश काशी पहुँचने पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किए पूर्व मंत्री अजय राय



 22/Jan/22

भारतीय नृत्य कला को नया आयाम देने वाले,स्व.पं बिरजू महाराज जी के अस्थि कलश काशी आने पर सिगरा स्तिथी नाट्य एकेडमी में जहाँ अस्थि कलश दर्शन हेतु रखा गया था वहां पूर्व मंत्री अजय राय  अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।

वरिष्ट कांग्रेस नेता,पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार अजय राय ने कहा की पंडित बिरजू महाराज का निधन भारतीय नृत्य कला में अपूरणीय क्षति वह स्वम् में नटराज थे। वह जहां खड़े हो जाते हैं वहां स्वयं नटराज खड़े हो जाते थे। उन्होंने भारतीय नृत्य कला को एक नया आयाम दिया व विश्व भर में भारतीय कला नृत्य को स्थापित किये।बढ़ती उम्र में भी महाराज विविध भावों और हाथों की अनूठी मुद्राओं में प्रस्तुतियों करते थे।उनकी यही कला सदैव जीवंत रहेगी।उनका जाना भारतीय नृत्य कला क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है काशी घराना से उनका लगाव था उनका जाना सम्पूर्ण संगीत प्रेमियी,हम बनारसियों के लिए क्षति है।शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!

अस्थि कलश काशी आने पर श्रद्धांजलि देने वालो में-पूर्व मंत्री अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, महानगर कोषाध्यक्ष मनीष मोरोलिया, चंचल शर्मा,रोहित दुबे,विनय राय,आदि लोग उपस्थिति रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5468


सबरंग