MENU

भारतीय आर्थिक विकास को आगे बढ़ा रहे हैं निर्यात : डॉ. ए शक्तिवेल, फियो अध्यक्ष



 01/Feb/22

फियो अध्यक्ष ने कहा है कि आर्थिक समीक्षा ने सही तरीके से 2021-22 में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में निर्यातों की रूपांतरकारी भूमिका की पहचान की है जब हम चालू वित्त वर्ष के दौरान 400 बिलियन डॉलर की नई ऊंचाई की ओर बढ़ रहे हैं। डॉ. शक्तिवेल ने कहा कि निर्यात का प्रदर्शन और उल्लेखनीय है क्योंकि अप्रैल-दिसंबर, 2021 के दौरान भारतीय रुपये में केवल 3.4 प्रतिशत के अवमूल्यन के साथ यह उपलब्धि हासिल की गई है जोकि अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में बहुत मामूली है और यूरो, पाउंड तथा येन के मुकाबले मजबूत है।

निर्यात की वृद्धि व्यापक रही है क्योंकि इलेक्ट्रोनिक्स तथा हाई-एंड इंजीनियरिंग जैसे सनराइज सेक्टरों के अतिरिक्त कृषि, कपड़ा, रत्न एवं आभूषण जैसे पारंपरिक क्षेत्रों ने भी उल्लेखनीय वृद्धि प्रदर्शित की है। फियो ने वर्तमान वर्ष में ब्रिटेन, यूएई तथा स्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौतों से उत्साहित इस प्रकार के एक मजबूत निर्यात आधार के निर्माण के प्रति विश्वास जताया जिसके बाद इसका कनाडा, जीसीसी, ईयू तथा एसएसीयू क्षेत्रों के साथ भी अनुसरण किया जाएगा। फियो ने कहा कि इसके अतिरिक्त, हमारे पास पीएलआई योजना के माध्यम से एक मजबूत विनिर्माण आधार होगा जो 2022-23 में निर्यात में भी मदद करेगा क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में आने वाले कुछ निवेश अगले वर्ष तक परिपक्व हो जाएंगे, जिससे हमें अगले वित्त वर्ष के दौरान 520-530 बिलियन की डॉलर के वस्तु निर्यात की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9042


सबरंग