MENU

पूर्वाचंल का पहला और एकमात्र चेस्ट अस्पताल ब्रेथ ईजी आयुष्मान भारत से जुड़ा



 18/Dec/18

जनता के बेहतर स्वास्थ्य कल्याण के लिए केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत से जुड़ गया है । डॉ. एसके पाठक ने क्लाउन टाइम्स को एक अनौपचारिक बात-चीत में बताया कि, ब्रेथ ईज़ी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर अस्पताल, पूर्वांचल का एक विश्वस्तरीय अग्रणी संस्थान बन गया हैं, जिसमे न सिर्फ मरीजो की जान बचायी जाती है, अपितु ब्रेथ ईज़ी द्वारा समय समय पर विविध प्रकार के होने वाले जन जागरूक अभियान से लोगो को उनके बीमारी के बारे में भी अवगत कराया जाता हैं I प्रधानमंत्री कार्यालय वाराणसी के श्री एस.एन पाठक (मुख्य कार्यालय प्रभारी) एवं ब्रेथ ईज़ी अस्पताल के निदेशक डॉ. एसके पाठक (टी.बी, श्वास एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ) ने पिछले दिनों ब्रेथ ईज़ी अस्पताल (अस्सी, वाराणसी) में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम 'आयुष्मान भारत' का उद्घाटन किया, जिससे मरीज 5 लाख तक का चिकित्सकीय ईलाज ब्रेथ ईज़ी में नि:शुल्क प्राप्त कर सकता हैं, जिसमे अस्थमा, सी.ओ.पी.डी, टी.बी, निमोनिया, खर्राटा आदि बिमारियों के ईलाज के साथ–साथ अन्य जाँच भी सम्मिलित हैं जैसे फेफड़े की जाँच, एलर्जी की जाँच, फटे हुए फेफड़े की जाँच व ईलाज, एलर्जी रोग की वेक्सिनेशन, बलगम की जाँच, खून की जाँच, कार्डियक मॉनिटरिंग आदि है I आयुष्मान भारत के माध्यम से भारत सरकार के पैनल में शामिल ब्रेथ ईज़ी टी.बी, चेस्ट, एलजी केयर अस्पताल (अस्सी, वाराणसी), पूर्वांचल के उन चुनिंदा अस्पतालों में से एक हो गया हैं, जहाँ नेशनल हेल्थ एजेंसी (NHA) द्वारा पंजीकृत मरीज 'आयुष्मान भारत' के सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम से लाभान्वित हो सकेगाI  इस योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी (NHA) ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है, जिसके जरिए कोई भी यह जांच सकता है कि लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट में उसका नाम शामिल है या नहीं। लिस्ट में अपना नाम जांचने के लिए आप mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाए और अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं| प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है| अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए ब्रेथ ईज़ी अथवा किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं|
दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम 'आयुष्मान भारत' के जरिए मरीजों को चिकित्सकीय सेवा प्रदान करने का मौका पूर्वांचल के बहुत ही चुनिन्दा अस्पतालो को मिला हैं, जिसमे से ब्रेथ ईज़ी अस्पताल एक हैंI ज्ञात हो पिछले दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात उनके वाराणसी प्रवास के दौरान ब्रेथ ईजी के निदेशक व मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एसके पाठक (वरिष्ठ श्वांस, टी.बी, फेफड़ा रोग विशेषज्ञ) से हुई, जिसमे डॉ. पाठक ने प्राइवेट चिकित्सको के सहभागिता हेतु व पूर्वांचल के गरीब व असहाय मरीजों की चर्चा की थीI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9698


सबरंग