MENU

ओमप्रकाश राजभर के पुत्र का नामांकन निरस्त करने हेतु अधिवक्ता राजा आनंद ज्योतिष सिंह ने निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र



 18/Feb/22

शिवपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी व सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर का नामांकन कराने के लिए हजारों लोगों के साथ वाराणसी कचहरी पहुंचे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर व उनके पुत्र अरविंद राजभर के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर नामांकन निरस्त करने की मांग की गई है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह द्वारा इस संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है।

निर्वाचन आयोग को भेजे पत्र में अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि ओमप्रकाश राजभर अपने पुत्र अरविंद राजभर के नामांकन में जानबूझकर लगभग एक हजार की संख्या में लोगों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में जबरदस्ती चले आए। इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा जय श्रीराम मुर्दाबाद का नारा लगवाना शुरू कर दिया। जिसके जवाब में जय श्री राम का उद्घोष होने लगा। जिसकी सूचना भारत, निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोका रोड नई दिल्ली को पत्राचार के माध्यम से बुधवार को दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार प्रत्याशी व दो प्रस्तावक ही परिसर में प्रवेश कर सकते हैं। वहीं अरविंद राजभर व उनके समर्थकों द्वारा परिसर में अराजकता का माहौल पैदा किया गया। जिससे लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया गया है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया गया। लिहाजा अरविंद राजभर का पर्चा अवैध किया जाये।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2287


सबरंग