MENU

बाल विद्यालय स्कूल के बच्चों ने चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए "नुक्कड़ नाटक" की प्रस्तुति कर लोगों से करी अपील



 19/Feb/22

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल तथा आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी,पड़ाव, वाराणसी के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने शनिवार को रामनगर किला के सामने आगामी 7 मार्च 2022 को होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए "नुक्कड़ नाटक" की प्रस्तुति कर लोगों से अपील की कि सारा काम करते हुए मतदान अवश्य करें 18 वर्ष से ऊपर के सभी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न हो तथा जाति, धर्म, और क्षेत्र से ऊपर उठकर अपने उज्जवल भविष्य के लिए अपने मत का प्रयोग कर एक अच्छी सरकार चुनें।

उक्त "मतदाता जागरूकता" नुक्कड़ नाटक में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक बच्चे एवं पवन चौबे, दीपक कुमार मिश्रा, हरेंद्र पांडेय, श्वेता पांडेय, सपना सिंह, सोनिया मिश्रा, अनीता पांडेय, ज्योति झा, डॉ अरुण कुमार दुबे आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7714


सबरंग