MENU

शिक्षा विभाग में पूर्ववर्ती सरकार के अपेक्षा भ्रष्टाचार कम हुआ है : अरविंद तिवारी



 26/Dec/18

क्लाउन टाइम्स ने शांडिल्य पब्लिक स्‍कूल के डायरेक्टर इंजीनियर अरविंद तिवारी से उनके स्‍कूल में सुविधाओं के बारे एक अनपौचारिक बातचीत में बताया कि उन्होंने फरवरी 2007 में शांडिल्य पब्लिक स्‍कूल की नींव रखी जिसका उद्देश्य था बच्चों को संस्कार युक्त अनुशासनपरक एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना। उन्होंने बताया कि उनका स्‍कूल दिन-प्रतिदिन सुधार की ओर अग्रसर है। उनके स्‍कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्रायें प्रतिस्पार्धक रूप से सक्षम हैं एवं सफलता के झण्डे गाड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुणवान व वंचितों के लिये उनके विद्यालय में फीस में रियायत मिलती है एवं एक परिवार के 3 बच्चों के प्रवेश पर 1 बच्चे की फीस माफ कर दी जाती है।

योगी सरकार के प्राईवेट स्‍कूल संचालकों के लिये बनाये गये अध्यादेश के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें इस अध्यादेश से किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उनके यहां हर साल कुछ गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिये नौ प्रतिशत से भी कम फीस में बढ़ोत्तरी होती है। आगे उन्होंने बताया कि वर्तमान योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कदम उठा रही है एवं शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार कम हुआ है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9334


सबरंग