MENU

सनबीम वोमेंस कॉलेज वरुणा के एनएसएस की स्वयंसेविकाओं समझाया सफाई का महत्‍व, बच्‍चों को किया पढ़ाई के लिये जागरूक



 25/Feb/22

सनबीम वोमेंस कॉलेज वरुणा में एनएसएस की यूनिट ने सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के प्रथम दिन स्वयं सेविकाओं ने आंगनवाडी केंन्द्र में  जाकर वहां की महिलाओं को मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता को समझाया एवं यह समझाने का प्रयास किया इस समय उन्हें किस तरह के स्वच्छता की आवश्यकता होती है। स्वयं सेविकाओं ने उन महिलाओं को सेनेटरी नैपकीन भी बांटा एवं इसके प्रयोग के द्वारा वह किन-किन बीमारियों से अपने आप को बचा सकती है यह भी समझाने का प्रयास किया। प्रथम दिवस ही स्वयं सेविकाओं ने सिकरौल स्थित प्राथमिक स्कूल न० -1 सिकरौल में जाकर वहां के बच्चों को पढ़ाया एवं उन बच्चों के अंदर यह जागरुकता जगाने का प्रयास किया कि शिक्षा ही जीवन का सबसे बडा शस्त्र है। जिसे प्राप्त करने के बाद वह अपने जीवन में आने वाली बड़ी से बड़ी समस्याओं से भी लड़ सकते है।

कार्यक्रम के अंर्तगत ही आनलाईन सेशन के दौरान गुरुग्राम के चेस्ट सर्जन डॉ. हर्षवर्धन पुरी ने स्वयं सेविकाओं के माध्यम से समाज को यह बताने का प्रयास किया कि खराब वायु के कारण हमारे फेफड़ों को कितनी समस्याओं का सामना करना पडता है अतरू अगर अपने फेफडों को स्वस्थ रखना है तो हमें अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना होगा। जिन सेविकाओं ने अपने श्रम का योगदान दिया उन सेविकाओं में साक्षी, नैना, अवंतिका, सौम्या आदि प्रमुख रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा सिंह ने  प्राचार्य डॉ.  राजीव सिंह की देखरेख में किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9969


सबरंग