MENU

रामनगर पुलिस ने किया 21 पेटी नाजायज देशी शराब बरामद



 28/Dec/18

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन तथा देखभाल क्षेत्र लंका मैदान तिराहे पर की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली कि तीन व्यक्ति लंका मैदान भीटी साहुपुरी सड़क के पूरब तरफ बने एक कमरे में अवैध शराब का समिश्रण कर पैकिंग कर कारखाना चला रहे हैं। यदि जल्दी किया जाय तो अभियुक्त पकड़े जा सकते है और शराब के बनाने के उपकरण व पदार्थ की बरामदगी हो सकती है तथा कारखाना पकड़ा जा सकता है। मुखबीरी सूचना पर मौजूद पुलिस बल को अवगत कराते हुए लंका मैदान तिराहे पर पहुंचे। वही पर मुखबीर के इशारे पर गाड़ी रोककर पुलिसकर्मी पैदल साहुपुरी रोड पर रोड से पूरब तरफ बने कमरे तथा कमरे के सामने रोड पर खड़ी महिन्द्रा टीयूवी कार 300 की तरफ इशारा कर बताकर पीछे हट गया। पुलिसकर्मी आगे बढ़े तभी कार में बैठे व्यक्ति अचानक पुलिस को आता देखकर मुगलसराय की तरफ कार लेकर भाग गये। कमरे पर दबिश दी गयी तो कमरे के अन्दर एक व्यक्ति शराब की पैकिंग कर गत्ते पेटी में रखते मिला। जिसके पेटी में 200 एमएस की ब्लयू लाइम की कुल 954 शीशी देशी शराब की थी। शीशी के मोनोग्राम पर 65 रूपये अंकित है जिसकी कुल कीमत 61425 मूल्य की बरामद हुई। इसके अलावा कमरे की अन्दर से 50 लीटर व 60 लीटर की दो गैलन भरी हुई तरल पदार्थ जिसे पूछने पर अभियुक्त द्वारा ओपी बतायी गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आकाश कुमार जायसवाल पुत्र लक्ष्मी नारायन जायसवाल निवासी वार्ड नं० 5 औड़िया मोड़ अनपरा थाना-अनपरा, जनपद-सोनभद्र है। फरार अभियुक्त का नाम अजीत कुमार जायसवाल उर्फ मुन्नू पुत्र रामाश्रय जायसवाल निवासी रतनपुर भोजपुर थाना-मुगलसराय, अनूप कुमार जायसवाल निवासी भोजपुर थाना-मुगलसराय चन्दौली है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल एसएचओ अनूप कुमार शुक्ल, उप निरीक्षक विनय कुमार दूबे, संजय दूबे, प्रशान्त सिंह, दीपक सिंह, राहुल मिश्रा, सूरज सिंह, नीरज कुमार मौर्या, अनुराग यादव थाना-रामनगर वाराणसी थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1818


सबरंग