MENU

वाराणसी के सर्राफा व्यवसायी विजय जायसवाल का स्वागत अभिनन्दन



 31/Mar/22

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी विजय जयसवाल को भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार द्वारा गृह मंत्रालय में सलाहकार सदस्य नामित किये जाने पर एसोसिएशन की ओर से चौक ठठेरी बाजार मोड़ पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

अभिनन्दन करने वालों में प्रमुख रूप से रवि सर्राफ, सुमित वर्मा "चंदू जी", मोहन अग्रवाल, पंकज सर्राफ, दिलीप सिंह"बंटी", जतिन रस्तोगी, संदीप वर्मा, राघव दवे, गोपाल उपाध्याय, गणेश लाल कसेरा, संतोष पाटील, कमल कुमार सिंह, किशोर कुमार सेठ, हरि चरण जी, अमनदीप सिंह, राजू सेठ, अनिल सेठ, अजय जी, गुलाबचंद सेठ, संदीप सेठ, श्याम दास जी तथा भारी संख्या में सर्राफा व्यवसाई मौजूद रहे। मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन पवन मिश्रा ने निभाई।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3158


सबरंग