MENU

पुलिस व प्रशासन गुंडई के जोर पर तुड़वा रहे हैं दुकानें



 01/Feb/19

देश के प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी के महत्वकांक्षी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर बनाने के चलते एक तरफ जहां लोगों में हर्ष का माहौल है वहीं दूसरी तरफ कारोबारियों व दुकानदारों में काफी रोष है कि उनकी वर्षों से स्थापित दुकानें जबरन तोड़कर दुकानमालिकों को ही नहीं बल्कि दुकान में काम करने वाले कर्मचारीयों को भी भुखमरी के लिये मजबूर कर रहे हैं। इसी संदर्भ में विश्वनाथ गली व्यवसायिक समिति वाराणसी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि काशी विश्वनाथ मन्दिर के सुन्दरीकरण योजना का क्रियान्वयन राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा किया जा रहा है, जो कि हम क्षेत्रीय निवासियों के लिए बड़े हर्ष का विषय है, जिस प्रकार क्षेत्र में सुन्दरीकरण विस्तारीकरण एवं कारीडोर का निर्माण किया जा रहा है, यह एक प्रशंसनीय एवं स्वागत योग्य कार्य है और हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री जी के क्षेत्र में उक्त सुन्दरीकरण हो रहा है। परन्तु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में लगभग 500 के आसपास दुकानदार आबाद हैं, जो पिछली लगभग 4 से 5 पीढ़ियों से उक्त दुकानों के जरिए अपने व परिवार का जीवन यापन व भरण-पोषण कर रहे हैं। स्थिति यह है कि इन दुकानों से लगभग एक लाख से ज्यादा दुकानदार, कर्मचारी उनके परिजन आदि उक्त दुकानों पर आश्रित हैं, जबकि काशी विश्वनाथ मंदिर प्राशासन व जिला प्राशासन के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस प्रशासन के लोग मात्र गुंडई के बल पर बगैर किसी लिखित आदेश के दुकानदारों को डरा-धमका कर जबरिया खाली करा रहे हैं। दुकान आने के रास्ते को बन्द कर दिया जा रहा है। बिजली की सप्लाई काट दिया जा रहा है। लाख दो लाख का चेक यह कहकर पकड़ा दिया जा रहा है कि जो दे रहे हैं वो ले लो वरना यह भी नहीं मिलेगा। हमलोगों की सुनवाई जिला व पुलिस प्रशासन में कहीं भी नहीं हो रही है।

हमने जिलाधिकारी महोदय से मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन पर 10 मिनट मिलने का समय मांगा था परन्तु दो तीन बार मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन पर भी हम दुकानदारों को उनसे मिलवाया नहीं गया। समीति की मांग है की दुकान खाली कराने के पूर्व दुकान दी जाय और कॉरीडोर में दुकानों का निर्माण हो।

देखिये इस वीडीओ में क्या है पूरा मामला


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1232


सबरंग