MENU

पुलिस और व्‍यापारी के बीच रहेगा दोस्‍ताना संबंध



 14/Apr/22

वाराणसी व्यापार मंडल से संबद्ध जिला वाराणसी व्यापार मंडल देहात तथा श्री पहाड़िया व्यापार मंडल द्वारा आयोजित व्यापारी पुलिस संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसकी अध्‍यक्षता वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने की। एडीजी, आईजी साहब ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी जौनपुर, डीसीपी वरुणा जोन, डीसीपी काशी जोन, एसीपी शुभम, केराकत एसीपी ग्रामीण सभी पुलिस के उच्चाधिकारीयों का सम्मान किया गया। साथ ही केराकत के पुलिस अधिकारीगण का भी सम्मान किया गया। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि किसी भी व्यापारी को कोई दिक्कत नहीं होगी जो भी दिक्कत होगी व्यापारिगण तुरंत आवे व्यापारियों के लिए पुलिस का दरवाजा खुला है, साथ ही व्यापारी और पुलिस प्रशासन के बीच माहौल व संबंध दोस्ताना होना चाहिए। किसी भी तरीके का न्यूसेंस माफियागिरी चोरी-उचक्का गिरी वसूली या किसी भी अन्य तरीके का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक विजय जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, उपभोक्ता मंच अध्यक्ष राजीव वर्मा, नन्हे जायसवाल, वाराणसी व्यापार मंडल महामंत्री कविंद्र जायसवाल, जिला महामंत्री युवा जिला अध्यक्ष आशीष, वाराणसी व्यापार मंडल संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता, वाराणसी युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता, कृष्णा जी, जनसा अध्यक्ष, रोहनिया अध्यक्ष, न्याय मंच से आनंद पटेल, जयप्रकाश जी, प्रमोद मेहरा जी, जय निहलानी जी, गूंगीत बग्गा, सुनीता सोनी, चांदनी श्रीवास्तव, जितेन चौधरी, विकास गुप्ता, रोशन जायसवाल, शरद गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद जायसवाल, शाहिद कुरेशी, गुफरान कुरेशी, योगेंद्र गुप्ता, अंबे सिंह, दीप्तिमान देव गुप्ता, इत्यादि लोग सम्मिलित हुए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8917


सबरंग