MENU

पुलवामा शहीदों को हिन्दूस्तान मॉडल संयुक्तराष्ट्र ने आर्थिक समर्थन देने की करी घोषणा



 20/Feb/19

विश्व के हर देश के लिए उसकी सेना गर्व का अनुभव कराती है। प्रत्येक देश वासी के दिल में उनके लिए सम्मान, प्यार व प्रसंसा का भाव रहता है और जब बात भारतीय सेना की हो तो इतिहास गवाह है कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के दिल में भारतीय सेना के जाँबाज सिपाहियों के लिए अपार श्रद्धा व प्रेम हिलोरें मारता है।

हाल ही में काश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहमद आंतकवादी समूह के आतंघाती समूह ने आत्मघाती हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों को मौत के घाट उतार दिया। जिससे भारत में प्रतिशोध की  ज्वाला भड़क उठी। भारत में पकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन इस्टेटस को वापस ले लिया साथ ही यह घोषणा की, कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर पकिस्तान को पूरी तरह से अलग करने के लिए कदम उठाये जायेगे। हिन्दूस्तान मॉडल सयुक्त राष्ट्र 2019 ने घोषणा की है कि इस घटना में मारे गये जाँबाज सैनिकों के परिवारों का समर्थन करने के लिए राष्ट्रीय रक्षाकोष के फण्ड का 10 प्रतिशत दान किया जायेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6279


सबरंग