MENU

आयकर विभाग का होगा अब अपना गेस्‍ट हाउस



 28/Apr/22

वाराणसी में अब आयकर विभाग का अब अपना अतिथि गृह सारनाथ में शुरू हो गया है। इसमें चार सुइंट हैं, इनके नाम कैलाश, मानसरोवर, नीलकंठ व काशी रखा गया है। इस अतिथि गृह का शुभारंभ मुख्‍य आयकर आयुक्‍त, प्रयागराज वीके तिवारी ने किया। मुख्‍य अतिथि का स्‍वागत अपर आयकर आयुक्‍त लियाकत अली आफाकी ने किया। कार्यक्रम में सीए, बार एसोसिएशन के सदस्‍यों के साथ ही जयपुरिया स्‍कूल के विद्यार्थियों ने स्‍वागत समारोह में भाग लिया। इस मौके पर ओलंपियन ललित उपाध्‍याय, राष्‍टगौरव प्रशांत सिंह ने भाग लिया। इस दौरान फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली निकाली गई। पृथ्‍वी के प्राकृतिक संरक्षण में कर प्रणाली एक वरदान है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें सांभवी सिंह, सुरभि, सुजय, अच्‍युत, भव्‍या, अलीश्‍बा, तेजस्विनी, आर्यवीर, अदा, विवेक सिंह ने प्रतिभाग किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1657


सबरंग