MENU

अस्थमा के मरीज रखे खान-पान पर ध्यान : डॉ. एस. के. पाठक



 03/May/22

नशे को मारो लात तभी बनेगी बात

विश्व अस्थमा दिवसके उपलक्ष पर ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी, वाराणसी द्वारा दिनांक 3 मई 2022 (दिन मंगलवार) को प्रात: 8:30 बजे एक अस्थमा जन जागरूकता मार्चका आयोजन किया गयाI इस अस्थमा जन जागरूकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर डा. एस. के पाठक (वरिष्ठ श्वांस एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ) ने रवाना किया जिसमे शहर के युवा एवं सम्मानित नागरिको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I रैली ब्रेथ ईजी अस्पताल, अस्सी वाराणसी से अस्सी घाट तक गयी, जहाँ लोगों को सुबह बनारस के मंच के माध्यम से अस्थमा के बारे में जागरूक किया गया, तथा 200 से भी ज्यादा लोगों की फेफड़ों की क्षमता मापी गयीI

इस जन जागरूकता रैली के तदोपरांत एक नि:शुल्क अस्थमा परिक्षण मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर डॉ. एस.के पाठक (वरिष्ठ टी.बी, चेस्ट, एलर्जी रोग विशेषज्ञ) ने रवाना किया, जो वाराणसी के प्रमुख स्थानों/चौराहों पर जाकर 1000 से ज्यादा लोगों के फेफड़ों का नि:शुल्क परिक्षण कियाI इसी कड़ी में ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी, वाराणसी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 312 लोगो के स्वास्थ्य का परिक्षण किया गया, जिसमे 180 से भी ज्यादा लोगो को एलर्जी, सांस फूलने की बीमारी व उक्त रक्तचाप की बीमारी पायी गयीI इन मरीजो को निशुल्क दवा वितरण भी किया गयाI

इन सभी निशुल्क चिकित्सा शिविर में ब्रेथ ईजी टीम ने अस्थमा/दमा जैसी बीमारी से लोगो को जागरूक होने का सन्देश दिया, और साथ-साथ ब्रेथ ईजी टीम द्वारा अपने अस्थमा को कैसे पहचानेनामक पुस्तिका भी बाटी गयी, जिससे मरीज अपने लक्षण (बार बार खांसी आना, बार-बार छीक आना, सास फूलना आदि) द्वारा यह जान सकता हैं, कि उसकी बीमारी साधारण नही हैं, इसके लिए उसे एक छाती रोग विशेषज्ञ के चिकित्सा की आवश्यकता होती हैंI

ब्रेथ ईजी के निदेशक डॉ एस.के पाठक ने बताया कि ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क क्लिनिक, नि:शुल्क जन जागरूकता रैली, नि:शुल्क मोबाइल कैंप प्रमुख हैंI

विश्व अस्थमा दिवस पे हुए इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. एस. के पाठक एवं ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी की टीम द्वारा किया गया जिसमे सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, रोहित, जेपी, अखिलेश, नीरज, रजत , प्रकाश, रतन आदि लोग सम्मलित थेI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1506


सबरंग