MENU

चंदौली के हज ज़ायरीनों का हुआ टीकाकरण



 03/Jun/22

उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के निर्देश पर ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की निगरानी में उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के बैनर तले चंदौली जिले के तकरीबन 50 हज जायरीनों को टीका लगाया गया। सेमरा-पड़ाव स्थित सेण्ट अल हनीफ एजुकेशनल सेण्टर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्दौली के आदेश पर डॉक्टरों ने हज ज़ायरीनों को मैंजाईटीस व ओरल पोलियो ड्रॉप का टीका लगाया। उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति से जुड़े हज खिदमतग़ारों ने वहां पहुंचे सभी हज ज़ायरीनों को संस्था की तरफ़ से सफरी जानमाज, हज गाइड, हैंड बैग, सात दाने की तस्बीह, हज का तरीका, चप्पल रखने का बैग, कंकरी बटुआ आदि वितरित किया। साथ ही सभी हज ज़ायरीनों से दुआ की अपील की गई कि अपने मुल्क की तरक़्क़ी और आपकी खिदमत में लगे सभी खिदमतग़ार साथियों के लिए भी दुआ करें। इस मौक़े पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद, मास्टर हज ट्रेनर निजामुल्हक सिद्दीकी, शब्बीर अहमद, शाहिद खान, अरकान सिद्दीकी समेत काफ़ी लोग मौजूद रहे। समस्त टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष हाजी साजिद खान उर्फ सोनू ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8741


सबरंग