MENU

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के नेतृत्व में राम जन्मभूमि विवाद की मध्यस्थता के लिए प्रतिनिधिमंडल फैजाबाद रवाना 



 13/Mar/19

उच्चतम न्यायालय के निर्देशन में रामजन्मभूमि विवाद के मध्यस्थता के लिए, मध्यस्थों की बनायी गयी समिति की पहली बैठक कल दिनाँक 13 मार्च 2019 को फैजाबाद में सम्पन्न होगी। ज्ञात हो कि इस बैठक में रामजन्मभूमि विवाद के मध्यस्थता के लिए सभी पक्षकारों को आमंत्रित किया गया जिसमे एक प्रमुख पक्षकार "अखिल भारतीय रामजन्मभूमि पुनरुद्धार समिति" भी है जिसके अध्यक्ष स्वयं ज्योतिष एवं द्वारिकाशारदा पीठाधीश्वर "जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी" महाराज हैं। इस बैठक में रामजन्मभूमि के प्रमुख पक्षकार "अखिल भारतीय श्रीरामजन्मभूमि पुनरुद्धार समिति" की ओर से समिति के उपाध्यक्ष स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती, इसके पैरोकार ब्रह्मचारी ब्रह्मविद्यानन्द समिति की ओर से प्रख्यात अधिवक्ता परमेश्वरनाथ मिश्र तथा अधिवक्ता सुश्री रंजना अग्निहोत्री एवं किशोर कुणाल भाग लेंगे। अखिल भारतीय रामराज्य पुनरुद्धार समिति की ओर से उक्त सभी सज्जन आज दिनाँक 12 मार्च 2019 को सायं 5 बजे काशी से स्वामि जी के नेतृत्व में अयोध्या के लिए प्रस्थान किया जहाँ कल प्रातः 10 बजे, गेंदा लाल दीक्षित वीआईपी गेस्ट हाउस, डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वद्यालय, फैजाबाद में बैठक में सम्मिलित होगी। आज सायं 5 बजे ज्योतिष व द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद:सरस्वती व प्रतिनिधिमंडल को अपना आशीर्वाद प्रदान कर अयोध्या हेतु रवाना किया। यह सूचना विद्यामठ की ओर से मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने दी है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8232


सबरंग