MENU

महामहिम आरिफ मोहम्मद ख़ान का सेंट अल हनीफ एजुकेशन सेन्टर में हुआ स्वागत



 04/Jun/22

केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा के निदेशक हाजी वसीम अहमद के आग्रह पर संस्था में प्रातः 10:00 बजे एक शिष्टाचार भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज विकशित नहीं हो सकता यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि समाज और राष्ट्र के विकास के लिए प्रयास करें। उन्होंने सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की संस्थाएं अधिक से अधिक संख्या में खोली जाएं ताकि अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को भी इसका लाभ मिल सके।

राज्यपाल महोदय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय उर्दू विभाग से निकलने वाली पत्रिका दस्तक की शिक्षा का भी विमोचन किया। इस अवसर पर हाजी वसीम अहमद, प्रोफेसर आफताब अहमद, प्रोफ़ेसर मोहम्मद आरिफ, हाजी साजिद, हाजी मोहम्मद इमरान, अरकान अहमद, आयान सिद्धकी, डॉक्टर कलीम, बी राम, कृष्ण दत्ता त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5035


सबरंग