MENU

काशी विद्यापीठ के कुलपति ने सात दिवसीय टूल्स एंड टेक्नीक्स इन इंटरडिसिप्लिनरी साइंसेस विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का किया शुभारंभ



 11/Jul/22

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन और स्कूल ऑफ़ मैटेरियल साइंसेस, आई.आई.टी, बी.एच.यू के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यशाला का आयोजन शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 50 छात्राओं ने लिया भाग

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन, भगवानपुर, वाराणसी ने इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैटेरियल साइंसेस, आईआईटी, बीएचयू के संयुक्त तत्वाधान में टूल्स एंड टेक्नीक्स इन इंटरडिसिप्लिनर साइंसेस विषयक सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 11 जुलाई से 16 जुलाई 2022 तक किया। इस कार्यशाला का उद्घाटन काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एके त्यागी एवं प्रो. चांदना, कोऑर्डिनेटर, स्कूल ऑफ मैटेरियल साइंसेस, आईआईटी, बीएचयू, सह निर्देशिका सनबीम ग्रुप श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, प्राचार्या सनबीम कॉलेज, डॉ. विभा श्रीवास्‍तव एवं प्रशासिका डॉ. मधुलिका सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यशाला में प्रतिदिन विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे और उससे संबंधित प्रयोग महाविद्यालय के सुसाजित लैब में करेंगे और छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगे। प्रो. त्यागी ने अपने संबोधन में छात्राओं को मैटेरियल साइंसेस के बारे में विस्तार से समझाया एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्राओं को होने वाले लाभ पर भी चर्चा की। प्रो. चांदना ने छात्राओं को अपने संबोधन में मैटेरियल साइंस के दैनिक जीवन में उपयोग एवम इस विषय में नए फील्ड वर्क और अनुसंधान की संभावनाओं पर प्रतिभागियों को जागरूक किया। सनबीम ग्रुप की सह निर्देशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने अपने संबोधन में वैज्ञानिक अनुसंधान, नए खोज और आधुनिक तकनीक को छात्राओं को बड़ी ही जिम्मेदारी और सावधानी से पूरे मानव जाति के भलाई के लिए इस्तेमाल करने पर बल दिया साथ ही समझाया कि विज्ञान एक वरदान के साथ ही विध्वंशक भी हो सकता है अगर इसका इस्तेमाल समझदारी से नही किया गया तो। अंत में कॉलेज को प्रशाशिका डॉ मधुलिका सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7669


सबरंग