भारत ने 8 साल बाद इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में हरा कर सीरिज 2-1 से अपने नाम कर ली है, 2014 में हुई सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत हासिल की थी। जीत का श्रेय हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और ऋषभ पंत को जाता है। पंत के पहले वनडे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हार्दिक ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंत 113 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पंड्या ने 71 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 38 रन के स्कोर तक 3 और 72 रन के स्कोर तक चार विकेट गंवा दिए। शिखर धवन 1, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली 17-17 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी 16 रन ही बना सके। शिखर धवन एक बार फिर कुछ खास नहीं कर पाए। मैच के तीसरे ओवर में रीस टोपली ने उनको अपना शिकार बनाया। धवन 3 गेंद में सिर्फ 1 रन बना पाए। सीरीज के पहले मुकाबले में धवन 31 और दूसरे मैच में 9 रन बनाकर आउट हुए थे। धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 17 गेंद में 17 रन बनाकर वे भी रीस टोपली का शिकार बने। कोहली को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली और वो 22 गेंद में 17 रन भी बना चुके थे, लेकिन एक बार फिर चिर परिचित अंदाज में रीस टोपली को अपना विकेट दे बैठे। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी और विराट उसे छेड़ने गए और विकेटकीपर बटलर को कैच दे बैठे। कोहली के आउट होने के बाद कुछ देर तक सूर्यकुमार यादव और पंत ने भारतीय पारी संभाली, लेकिन सूर्या 28 गेंद में 16 रन बनाकर ओवरटन की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे।
इसके बाद बैटिंग करने आये पंत और हार्दिक ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 133 रन जोड़कर भारत को जीत के ट्रैक पर ला दिया। हार्दिक जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 205 रन हो चुका था। इसके बाद पंत ने चौकों की बौछार करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी।
सिराज और पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के चार विकेट 74 रन के स्कोर तक निकाल लिए थे। इसके बाद मोइन और बटलर ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 75 रन जोड़ दिए। इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद बटलर ने लियाम लिविंगस्टन के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
198 के स्कोर पर लिविंगस्टन और 199 के स्कोर पर बटलर आउट हो गए। इसके बाद डेविड विली (18) और क्रेग ओवर्टन ने (32) ने छोटी लेकिन अहम पारियां खेल कर इंग्लैंड को फाइटिंग टोटल तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 60 रन जोस बटलर ने बनाए।
मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में दो इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने पहले जॉनी बेयरस्टो को आउट किया फिर जो रूट को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद जेसन रॉय और बेन स्टोक्स ने इंग्लिश पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 54 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों की साझेदारी को हार्दिक पंड्या ने तोड़ा। उन्होंने जेसन रॉय को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। रॉय के बल्ले से 31 गेंद में 41 रन निकले। साथ ही हार्दिक ने बेन स्टोक्स को भी शानदार गेंद पर आउट किया। बेन स्टोक्स आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, तभी हार्दिक ने पटकी हुई गेंद डाल दी। जब तक स्टोक्स बॉल को समझते गेंद ने बल्ले का किनारा ले लिया। पंड्या ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका। इसके बाद हार्दिक ने लियाम लिविंगस्टोन और जोस बटलर को भी पवेलियन भेजा और मैच में 4 विकेट अपने नाम किए।