MENU

डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल के छात्रों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा



 23/Jul/22

केन्‍दीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड सी.बी.एस.ई दिल्‍ली द्वारा संचालित ऑल इण्डिया सीनियर सेकेंड्री परीक्षा ए.आई.एस.ई एवं ए.आई.एस.एस.सी.ई दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल वाराणसी के छात्रों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

सर्वविदित है कि सत्र 2021-22 में डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल अत्‍याधुनिक शिक्षण कार्य पद्धतियों पर आधारित प्रगतिशील संस्‍था है। समयानुसार पीरियोंडिक टेस्‍ट,क्‍लास टेस्‍ट एवं विभिन्‍न गतिविधियॉं संचालित होती रहीं।

सत्र 2021-22 दसवीं और बारहवीं परीक्षा का परिणाम किसी भी अन्‍य विद्यालयों के बीच तुलनात्‍मक नहीं रहा।

इस हर्षपूर्ण अवसर पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए डैलिम्‍स सनबीम के अध्‍यक्ष डॉ.प्रदीप ‘बाबा’ मधोक ने सभी उर्त्‍तीण छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संस्‍था के छात्रों ने अपने मेहनत और लगन से शानदार प्रदर्शन कर हम सभी की गरिमा को बढ़ाया है।

उन्‍होंने बताया कि 2021-22 बारहवीं की परीक्षा में डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल का परिणाम वर्ष भी अभूतपूर्व रहा।निलेश कुमार गुप्‍ता 98.6 प्रतिशत, तनिषा सेठ 97.6 प्रतिशत, हर्ष मिश्र 97.4 प्रतिशत, प्रिंस यादव 96.4 प्रतिशत, संस्‍तुति मिश्र 96.4 प्रतिशत, रहा।

वहीं कक्षा दसवीं में सर्वोच्‍च अंक प्राप्‍त करने वाले छात्र अवनी पाठक 98.8 प्रतिशत, स्‍वास्तिक सिंह 98.8 प्रतिशत, उज्‍जवल पटेल 97.6 प्रतिशत,वर्षा पाण्‍डेय 97.4 प्रतिशत, आदित्‍य यादव 97.2 प्रतिशत रहा।

संस्‍था की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने छात्रों को प्रोत्‍साहित करते हुए कहा कि आने वाले समय की प्रतियोगिताओं को देखते हुए अध्‍ययन हेतु तत्‍पर रहना होगा। अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस सत्र में अभिभावकों का योगदान भी सराहनीय रहा। हमें विश्‍वास है कि आगे भी आप सभी इसी प्रकार संस्‍था को सहयोग देते रहेंगे।

संस्‍था के एडिसनल डायरेक्‍टर द्वय श्रीमती अलीसा मधोक एवं माहिर मधोक ने छात्रों के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। साथ सभी अध्‍यापकगण ने छात्रों की सफलता पर शुभकामनाएं एवं बधाइयॉं दीं।

इस अवसर पर संस्‍था की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, हेडमिस्‍ट्रेस एवं अध्‍यापकगण ने छात्र-छात्राओं को उनकी उपब्धि के लिए बधाई दी।  


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4112


सबरंग