MENU

पूर्वांचल विकास सेवा समितति द्वारा कावरियों को जुस और दवाओं का वितरण हुआ



 01/Aug/22

पूर्वांचल विकास सेवा समिति द्वारा गोदौलिया केसीएम माल के पास बनारस में आये हुए कावरियों मैंगो जूस और पानी का वितरण कर उनके पैरों में पड़े छालों पर मरहम लगाकर सेवा की गई और उनकों दवाओं का भी वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद ने कावरियों को जूस बाटे कावरियों की देख-रेख किया। स्वास्थ विभाग पूर्व स्वास्थ्य निदेसक डॉ.रविंद्र नाथ श्रीवास्तव और उनके सहयोगी डॉक्टर गुफरान जावेद ने इस मौके पर उपस्थित रहे। नौशाद खा, मेहताब आलम, गौरव केशरी, काशी क्षेत्र की मंत्री हुमा बानो उपस्थित रहीं।

नगर उपाध्यक्ष सदफ आलम, अध्यछ नईम खान , हाफिज फरीद आलम, सूफीयान अर्शआजम शाहिद आदि लोगों ने कावरियों की सेवा किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7440


सबरंग