MENU

अधिकारी बनकर रंगदारी वसूल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्‍थे



 03/Aug/22

वाराणसी पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है, व्‍यापारी से डॉन और इनकम टैक्‍स अधिकारी बनकर रंगदारी करने वाले दो अपराधी वाराणसी पुलिस के हत्‍थे चढ़ गये हैं। बताते चलें कि पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साहु के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों एवं चोरी/वाहन चोरी/ रंगदारी से सम्बन्धित विवेचना के सफल अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी औरंगाबाद उ.नि. जयन्त कुमार दूबे व थाना स्थानीय की क्राइम टीम  व क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दिनांक 1 अगस्‍त को रंगदारी/गुण्डा टैक्स मांगने/वसुलने वाले अभियुक्तगण अनुभव गुप्ता पुत्र सूरज प्रसाद गुप्ता निवासी डी 48/79 मिसिर पोखरा नियर लक्ष्मी मन्दिर थाना लक्सा वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष व उसके एक अन्य साथी को लालकुटी, थाना लक्सा से समय करीब 23.40 बजे गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तों ने मिलकर कपड़ा व्यवसायी नरेन्द्र गुप्ता से सेल्स टैक्स अधिकारी राजेन्द्र बनकर उनके व्यापारिक माल जब्त कराने की धमकी तथा उनको तथा उनके परिवार को किडनैप कर जान से मारने की धमकी देते हुए कुल तीस लाख रूपये रंगदारी के रूप मे वसूले थे। पूछताछ मे दोनों मुजरिमों ने बताया कि हम लोग अलग अलग तारीखों पर टाटा कन्सल्टेन्सी सर्विसेस कार्यालय के बगलवाले गली मे एक लाख रूपये तथा दूसरी बार कबीर बाबा आश्रम लहरतारा के पास दो लाख रूपये, तीसरी बार ब्राडवे होटल के पास दस लाख रूपये, चौथी बार को पन्द्रह लाख रूपये मड़ौली पुलिस चौकी  जाने वाले मार्ग पर, तथा पांचवी बार को पुनः ब्राडवे होटल के पास दो लाख रूपये रंगदारी के रूप मे वसूले थे। इस तरह हम दोनो ने मिलकर कुल तीस लाख रूपये रंगदारी के रूप मे वसूले थे। पकडे गए आरोपियों के तलाशी लेने पर एक वीवो कम्पनी का काले रंग का मल्टीमीडिया एन्ड्रायड मोबाइल, एक एप्पल कम्पनी का आईफोन मोबाइल, एक अदद कम्पनी का कीपैड मोबाइल व 6 लाख 60 हजार रूपय बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिये गये आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इन शातिर बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में उ.नि. जयन्त कुमार दूबे, चौकी प्रभारी औरंगाबाद, उ.नि. विनीत कुमार गौतम, क्राइम टीम प्रभारी, का. राकेश यादव, का. जितेन्द्र यादव के साथ क्राइम ब्रांच के उ.नि. राजकुमार पाण्डेय, उ.नि. बृजेश मिश्रा, का. मृत्यूजंय सिंह, का. आलोक मौर्या, का. आशीष कुमार सिंह, का. शक्तिधर पाण्डेय, का. अमित शुक्ला, का. दिवाकर वत्स, का. संतोष कुमार यादव, का. शिवबाबू, का. वीरेन्द्र यादव शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3880


सबरंग