MENU

ब्रेथ ईजी केयर सेंटर ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन



 04/Aug/22

ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर सेंटर अस्सी वाराणसी द्वारा एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुकुल प्राथमिक विद्यालय, चांदीतारा, साहुपुरी, चंदौली में किया गयाI इस चिकित्सा शिविर में डॉ. एस.के पाठक एमडी, चेस्ट, डॉ ओ.पी सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ जी.के पाण्डेय एम्.एस., सर्जन, डॉ. प्रज्ञा ओझा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. स्वप्निल पाठक एम.बी..बी.एस., डॉ धीरेन्द्र फिजिशियन एवं डॉ. जावेद मेडिकल ऑफिसर, ब्रेथ ईजी ने 186 लोगो को नि:शुल्क जाँच एवं परामर्श दियाI इस कार्यक्रम में डॉ एस.के पाठक ने मरीजों को संबोधित करते हुए बताया कि अस्थमा मरीजो को बार बार खांसी आना, सास फूलना, धुल-धुएं से एलर्जी, प्राय: कई बार छीक आना, बलगम के साथ कफ़ आना इत्यादि मुख्य लक्षण होते हैं I डॉ. पाठक ने बताया अस्थमा के कारणों की चर्चा की जाये तो बढ़ती धूल व धुआं एवं प्रदूषित पर्यावरण, घटती हरियाली, धूम्रपान की बढ़ती प्रवृत्ति, वायु प्रदूषण ही अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ा रहा है। हवा में घुलती कार्बनडाई ऑक्साइड व सल्फरडाई ऑक्साइड श्वसन संबंधी परेशानियों को बढ़ावा देती है, इसलिए विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर ब्रेथ ईजी द्वारा पौधों को वितरित करने का भी कार्यक्रम किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य अपने पर्यावरण को हरा-भरा रखना हैं, जिससे अस्थमा मरीज के साथ साधारण इन्सान भी खुल कर शुद्ध सांस ले सकेI

डॉ. पाठक ने बताया अस्थमा में मुख्यत: श्वांस नलियों में सूजन हो जाता हैं, जिसके कारण बाद में उन नालियों में सिकुडन भी हो जाता हैं, जो साधारण दवाइयों से नही ठीक हो पता हैंI इसके लिए एक विशेष प्रकार की थेरेपी का इस्तमाल किया जाता हैं, जिसे इन्हेलेशन थेरेपी कहतें हैंI अस्थमा की बीमारी फेफड़ो से सम्बंधित हैं, इसलिए इसमें इन्हेलेशन थेरेपी का ही उपयोग होना चाहिए जोकि सीधे फेफड़ो में जाकर अपना काम करती हैं, जिससे अस्थमा के मरीज को 2-3 मिनट में ही आराम मिल जाता हैंI

डॉ. पाठक ने बताया कि श्वांस मरीजो को अपने आहार में अधिक से अधिक एंटी ओक्सिडेंट को शामिल करना चाहिए, आहार में जितनी ज्यादा विटामिन सी की मात्रा होगी, आपके लिए उतना ही ज्यादा लाभकारी होगाI खट्टे फल, जूस और अंकुरित खाद्य पदार्थ को अपने भोजन में जरूर शामिल करें, क्योकिं इनमे विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैंI

डॉ. पाठक ने आगे बताया कि ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, क्लिनिक, जन जागरूकता रैली, मोबाइल कैंप प्रमुख हैंI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3579


सबरंग