MENU

रक्षाबंधन पर वृक्षाबंधन कर जैपुरिया बाबतपुर के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प



 12/Aug/22

सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस के बच्चों ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर पेड़ों को राखी बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने इस विशेष अभियान के अन्तर्गत एक से बढ़कर एक सुंदर मनमोहक राखियां बनाई और विभिन्न स्थान पर पेड़ो को बांधी। इस दौरान बच्चों ने पेड़ो को न करो नष्ट वरना होगा बहुत कष्ट व पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ का नारा भी लगाया। विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ने कहा कि जिस प्रकार राखी का त्यौहार बहन भाई के आपसी प्यार और रक्षा के संकल्प का त्यौहार है उसी प्रकार हमें पेड़ पौधों और प्रकृति के प्रति भरपूर प्यार रखना चाहिए।

प्रधानाचार्या सुधा सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों रॉबिन श्रीवास्तव,जितेन्द्र पाण्डेय व संध्या सिंह की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। छात्रछात्राओं का नेतृत्व अंशिका मिश्रा, तनिष्क वर्मा  ने किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3972


सबरंग