MENU

भारत ने जिम्बाब्वे पर किया क्लीन स्वीप : शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक



 23/Aug/22

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला 13 रन से जीतकर सीरिज अपने नाम कर लिया है। आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे। टीम इंडिया की ओर से मैच में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले, उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। पंजाब के इस बल्लेबाज ने 97 गेंद में 130 रन बनाए। वहीं, ईशान किशन ने भी अपने वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई। जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 49.3 ओवर में 276 रन ही बना पाई। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 95 गेंद में 115 रन की शानदार पारी खेली। एक समय ऐसा लगा कि वो अपनी टीम को जीत दिला देंगे, लेकिन शार्दूल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ा और उनकी पारी खत्म कर दी। भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दीपक चाहर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के खाते में 2-2 विकेट आए। ब्रैड एवंस ने शानदार गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।

इस जीत के साथ भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में 54 जीत हासिल कर ली है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5358


सबरंग