MENU

श्री बाबा बटुक भैरव का हरियाली व जल बिहार श्रृंगार, महादेव के बालरूप का दर्शन कर भक्त हुए निहाल



 29/Aug/22

कमच्छा स्थित प्राचीन श्री बटुक भैरव मन्दिर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री बाबा बटुक भैरव जी का भव्य हरियाली श्रृंगार एवं जल बिहार रविवार को आयोजित हुआ। विश्व विख्यात काश्मीर के गुलमर्ग की वादियों में हरियाली तथा जल बिहार श्रृंगार की झाँकी का नयनाभिराम दर्शन श्रद्धालुओं ने किया। इस वर्ष बाबा ने स्वर्णमयी आसन पर आरूढ़ हो भक्तों को दर्शन दिया। इस अवसर पर दिव्य झाँकी दर्शन जिसकी प्रतिक्षा काशी के श्रद्धालुओं को सदैव रहती है, के लिए भक्तों का तांता प्रातः 5.00 बजे से ही लगना प्रारम्भ हो गया था। प्रातः 5.00 बजे बाबा का पंचामृत स्नान के बाद मंगला आरती हुई। इसी के साथ श्रद्धालुओं द्वारा श्री बाबा बटुक भैरव के दर्शन पूजन एवं प्रसाद वितरण का क्रम अनवरत शुरू हो गया। बाबा के अलौकिक बालस्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों की अपार भीड़ मानो मन्दिर में उमड़ पड़ी। इस भारी भीड़ में काफी देर बाद जो भी भक्त बाबा तक पहुंचा, उनके तेजपूर्ण स्वरूप के दर्शन कर अपलक निहारता रह जा रहा था। जिसके बाद रात्रि 9 बजे बाबा की महाआरती हुई। महन्त राकेश पुरी ने बाबा की महाआरती 1008 बत्ती वाले दीपदान एवं सवा किलो कपूर द्वारा किया। इस दौरान 51 भक्तों द्वारा डमरू बजाया जा रहा था।

इस अवसर पर मंदिर परिसर व बाहर बर्फ से विश्व विख्यात् काश्मीर के गुलमर्ग की वादियों के स्वरूप को बनाया गया था, काश्मीर की प्राकृतिक जीवन्तता का एहसास करा रहे थे। तो वही मन्दिर को विशेष रूप से काश्मीरी फूलों से बगीचे के स्वरूप में सजाया गया था। साथ ही गर्भगृह, मन्दिर परिसर एवं आसपास सुन्दर सजावट की गई थी। मन्दिर के महंत श्री राकेश पुरी व श्री भास्कर पुरी के दिशा निर्देशन में समस्त कार्यकर्तागण सम्पूर्ण व्यवस्था के संचालन में अनवरत लगे रहे। इस अवसर पर नगर के श्रद्धालुओं के अतिरिक्त प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, आलोक जैन, रमेश चन्द अग्रवाल, गीता जैन, गितिका, सहित अन्य कई गणमान्य जन मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4631


सबरंग