MENU

सुपर- 4 में भारत : सूर्या की हांगकांग के खिलाफ आतिशी पारी, कोहली भी फार्म में लौटे



 01/Sep/22

टीम इंडिया ने एशिया कप के टॉप-4 में अपना जगह पक्‍का कर लिया है। कल के हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने दूसरे लीग मैच में हांगकांग को 40 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर ताबड़तोड़ 192 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से 261 के स्‍ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से तूफानी नाबाद 68 रन बनाए। वहीं कल पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी बल्‍ला चला उन्‍होंने 44 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट ने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जमाए। केएल राहुल ने 39 गेंद पर 36 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए। जबकि जवाब में हांगकांग की टीम ने पूरे 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई। भारत के भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।

टीम इंडिया ने कल अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या को हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया गया, उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिला। पंत पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2856


सबरंग