MENU

दि आर्यन इण्ट रनेशनल स्कू ल की पलक मिश्रा वाणिज्या वर्ग में प्रदेश में रहीं प्रथम



 02/May/19

आज सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया, वाराणसी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दि आर्यन इण्‍टरनेशनल स्‍कूल का रिजल्‍ट शत-प्रतिशत रहा~  वाणिज्‍य वर्ग में पलक मिश्रा ने 99.2 प्रतिशत अंक (496/500) प्राप्‍त कर विद्यलाय का ही नाम रोशन नहीं किया अपितु वाराणसी में प्रथम स्‍थान पर रही~ विज्ञान वर्ग में अपूर्व थरड ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया तथा कला वर्ग में $e+eflJekeâ गौड ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया~

वाणिज्‍य वर्ग 80 प्रतिशत विद्यार्थीयों का रिजल्‍ट 90 प्रतिशत से ऊपर रहा ~ DeLe&Meem$e में 14 विद्यार्थियों ने व्‍यवसायिक अध्‍ययन में 7 विद्यार्थीयों ने अग्रेंजी विषय में 1 विद्यार्थी ने राजनीति Meem$e में 1 विद्यार्थी $e+eflJekeâ गौड ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किया~ सबसे अधिक 100 अंक कला वर्ग में आया~ 116 विद्यार्थियों ने इस विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर दि आर्यान इण्‍टरनेशल स्‍कूल का सम्‍मान yeÌ{eÙee है~

चेयरमैन विनित ÛeesheÌ[e व डायरेक्‍टर रुबिना ÛeesheÌ[e ने सभी सफल विद्यार्थियों का cegBn मीठा कराते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की और कहा कि इस सफलता के लिए मैं छा$e- Úe$eeDeeW, उनके अभिभावकों के साथ अपने विद्यालय के सभी अध्‍यापक व अध्‍यापिकाओं को धन्‍यवाद देता हूँ क्‍यों कि बिना सबके के सहयोग से ऐसा करना सम्‍भव नहीं था~


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1850


सबरंग