MENU

कुवैत में गोला फेंकेंगे वाराणसी के आकाश



 17/Sep/22

आकाश यादव ने 17वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 19. 78 मीटर गोला फेंक कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। और साथ ही साथ उन्होंने कुवैत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय अंडर 18जूनियर एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

आकाश वर्तमान में स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में अपने कोच संदीप की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

आकाश ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में उनके पिता आनंद यादव (भूतपूर्व एथलीट )और पूर्व कोच राकेश रावत का विशेष योगदान रहा है।

आनंद यादव भूतपूर्व डेकाथलन के खिलाड़ी रह चुके हैं इनकी 2 सुपुत्री है और एक पुत्र आकाश यादव तीनों बच्चे एथलेटिक्स के थ्रोइग इवेंट में अपने कदम आगे की ओर बढ़ा रहे हैं ।

कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरा परिवार एथलेटिक्स के लिए समर्पित है ।

वाराणसी जिले के सभी खेल प्रेमियों ने उनको शुभकामनाएं और बधाइयां के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5374


सबरंग