MENU

जल संरक्षण जीवन के लिए अमूल्य धरोहर : सूर्यमुनी तिवारी भाजपा



 22/Sep/22

आज जनपद चंदौली के भाजपा सकलडीहा पूर्वी मंडल द्वारा बढ़वलडीह में देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 72वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे हैं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल जीवन मिशन अभियान चलाकर आम जनमानस को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया ।

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता व देश के यशस्वी धानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 72वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में जपाजनो द्वार अनेक प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में आज  भाजपाजनों द्वारा बढ़वलडीह व जनपद के अनेकों कस्बों गावों में जल जीवन मिशन अभियान चलाया जा रहा है ।

इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि सरकार के जनता के द्वार की संकल्पना अब साकार हो रही है देश को एक जुझारू व ईमानदार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद मोदी मिले हैं देश को विकास की ओर ले जाने में प्रधानमंत्री का अहम योगदान है आज विश्व की निगाहें भारत देश पर टिकी हुई हैं आज भारत तेजी से विकास की नई इबादत लिखने को तैयार है देश में जल जीवन मिशन योजना के तहत करोड़ों लाभार्थी परिवार लाभवंतित हुए है देश में जल संरक्षण के लिए मोदी जी व प्रदेश योगी जी की सरकार अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं चलाकर आम जनमानस को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया है मनरेगा के तहत जल संरक्षण के लिए तालाबों की खुदाई आदि काम सरकार द्वारा किए जा रहे है ।

इस मौक पर मंडल प्रभारी सरजू सिंह, विजय गुप्त,भगवान दास राम, कुमुदबिहारी सिंह,सतीश दूबे,रवि सिंह ,रतन राम ,विजय यादव, रामप्रकाश पाण्डेय एवं इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1363


सबरंग